scorecardresearch
 

Lucknow: बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर अचानक गिरी दीवार, बाल-बाल बचे लोग

लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर मंगलवार को एक दीवार गिर गई. इस दौरान गेट से लोग आ-जा रहे थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग गेट के पास खड़े थे, लेकिन गनीमत रहा कि किसी पर मलबा नहीं गिरा.

Advertisement
X
बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर गिरा मलबा
बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर गिरा मलबा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लखनऊ के मशहूर स्मारक बड़ा इमामबाड़ा का एक हिस्सा गिर गया. भूल-भूलैया के नाम से मशहूर बड़ा इमामबाड़ा का एक हिस्सा अचानक गिर गया. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग इमामबाड़ा घूमने आए थे. गनीमत की बात है कि किसी को चोट नहीं आई.

बताया जा रहा है कि बड़ा इमामबाड़ा के एंट्री गेट पर मंगलवार को एक दीवार गिर गई. इस दौरान गेट से लोग आ-जा रहे थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग गेट के पास खड़े थे, लेकिन गनीमत रहा कि किसी पर मलबा नहीं गिरा. फिलहाल मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है. साथ ही मरम्मत के लिए टीम बुलाई गई है.

बड़ा इमामबाड़ा में बारिश की वजह से जब बुर्ज का हिस्सा गिरा तो उस समय वहां काफी संख्या में घूमने वाले लोग भी आए हुए थे और इस बुर्ज के पास से भी आ जा रहे थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि इसका मलबा किसी पर्यटक पर नहीं गिरा. स्मारक का ये हिस्सा गिरते ही बड़ा इमामबाड़ा को आने-जाने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया गया. 

Advertisement

इसके बाद मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया. इसके साथ ही इमारत की मरम्मत के लिए भी टीम बुलाई गई है. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'भूल भूलैया' को मंगलवार यानी आज पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement