बीजेपी नेता दयाशंकर की मां की ओर से एफआईआर दर्ज कराने पर बीएसपी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दयाशंकर के परिवार की महिलाओं को कोई भी अपशब्द नहीं कहा गया. ये महज बीजेपी की साजिश है.
नसीमुद्दीन ने कहा कि दयाशंकर की मां का आरोप निराधार है. इसमें बीजेपी की सोची समझी चाल है. उन्होंने कहा कि उनकी मां से ये पूछा जाए कि जो दयाशंकर ने कहा है क्या वह सही है. बीजेपी ने शुक्रवार को जो कुछ भी किया वो राजनीतिक तौर पर किया है. इससे बीजेपी को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. एफआईआर षड्यंत्र के तहत की गई है.
25 को बीएसपी करेगी प्रदर्शन
नसीमुद्दीन ने कहा कि हमने पुलिस से कहा था कि 36 घंटों में वो दयाशंकर को गिरफ्तार करे इसी आश्वासन के बाद हमने प्रदर्शन खत्म किया था. 25 जुलाई को यूपी के लखनऊ मंडल को छोड़कर प्रदेश के सभी 17 मंडलों में दयाशंकर की गिरफ़्तारी को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.