TPCC वर्किंग प्रेसिडेंट जग्गा रेड्डी ने KTR के 'नो विज़न राहुल गांधी' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि KTR को राहुल गांधी के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमाया है और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया है. जग्गा रेड्डी का कहना है कि राहुल गांधी पर बिना तार्किक आधार के आरोप लगाना सही नहीं है और इससे पार्टी की छवि प्रभावित होती है.