भाजपा की युवा इकाई द्वारा जगह-जगह लगाये गये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के व्यंग्य चित्र वाले होर्डिंगों पर कांग्रेस भड़क गयी है, जिनमें उनकी पगड़ी को कथित तौर पर लटकते दिखाया गया है.
कांग्रेस ने इन होर्डिंगों को सिखों की धार्मिक भावनाओं के लिहाज से आपत्तिजनक करार देते हुए मांग की है कि भाजपा नेताओं को विरोध के इस बेहूदा प्रदर्शन के लिये माफी मांगनी चाहिये.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गरीबी की परिभाषा को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के व्यंग्य चित्र वाले होर्डिंग शहर भर में लगाये हैं. इनमें प्रधानमंत्री के चित्र में दिखाया गया है कि उनका आधा सिर ढंका नहीं है और उनकी पगड़ी लटक रही है.’
सलूजा ने कहा, ‘सिख समुदाय में पगड़ी धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी होती है. ऐसे में मनमोहन सिंह के व्यंग्य चित्र वाले आपत्तिजनक होर्डिंगों के जरिये भाजपा की युवा इकाई ने गंदी राजनीति का परिचय देते हुए पूरे समुदाय का मजाक उड़ाया है और इसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है.’
उन्होंने कहा, ‘भाजयुमो के आपत्तिजनक होर्डिंगों के लिये भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिये. इसके साथ ही, ऐसे होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये.