न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर विस्फोट की साजिश करने का आरोपी फैजल शहजाद मुस्लिम देशों की स्थिति से कुंठित था.
शहजाद द्वारा लिखे दो ईमेलों से पता चलता है कि वह इन देशों की स्थिति से कुंठित था और बदला लेना चाहता था.
कनेक्टिकट में रहने के दौरान शहजाद ने 2006 में लिखे एक ईमेल में लिखा था ‘‘हर कोई मुस्लिम देशों की स्थिति जानता है. कैसे ये देश पश्चिम के दबावों के आगे झुके हुए हैं. हमारा दुनिया में कितना अपमान हो रहा है, ये सब जानते हैं.’’
सीएनएन को मिले ईमेल के मुताबिक शहजाद ने लिखा ‘‘क्या आप मुझे इस अपमान का बदला लेने का रास्ता बता सकते हैं, जब रॉकेट हम पर दागे जाते हैं और मुस्लिम खून बहता है तो उसे रोकने का रास्ता, फलस्तीन, अफगान, इराक, चेचन्या और सभी जगहों पर.’’ अपने ईमेल पर शहजाद ने 2005 के विवादास्पद डेनमार्क कार्टून की भी निंदा की थी.