छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और बस्तर के कद्दावर आदिवासी नेता कवासी लखमा ने बच्चों को एक अजीबोगरीब नसीहत दी है. उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा कि बड़ा नेता बनना है तो एसपी कलेक्टर के कॉलर पकड़ो.
जिस वीडियो में वह इस तरह की नसीहत देते दिख रहे हैं वह वीडियो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर का है. तब कवासी लखमा सुकमा जिले के पावारास में स्कूली बच्चों के बीच एक कार्यक्रम में मौजूद थे. वहां उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
दरअसल, बच्चों ने मंत्री जी से पूछा कि आप बड़े नेता कैसे बने, मुझे भी बनना है. तब बच्चों को यह नसीहत दे डाली. मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा कि यदि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकड़ो.
Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma: I ask children what do they aspire to be. Some say they want to become leaders & ask me how did I become one? I'd told them to serve people if they want to be leaders, fight for them at Collector offices for. My statement has been misconstrued pic.twitter.com/VtWyBoEtrb
— ANI (@ANI) September 10, 2019
कवासी लखमा छत्तीसगढ़ में आबकारी मंत्री हैं और अपने उटपटांग बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. छतीसगढ़ के मंत्री का बयान वायरल होने के बाद बस्तर के भाजपा नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है.
भाजपा नेता शिवरतन शर्मा और संजय पांडे ने तो यह तक कह डाला कि भूपेश सरकार ने कवासी को मंत्री पद देकर बंदर के हाथ मे उस्तरा पकड़ा दिया है. प्रदेश के मंत्री ऐसे ही विवाद वाले बयान से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.