scorecardresearch
 

हरियाणा: मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये

करनाल के तरावडी में मुख्यमंत्री के काफिले से दुर्घटना में मारे गए सतपाल के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है. मृतक के भाई ने 5 लाख रुपये को नाकाफी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हादसे के बाद रुकना चाहिए था.

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फाइल फोटो
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फाइल फोटो

करनाल के तरावडी में मुख्यमंत्री के काफिले से दुर्घटना में मारे गए सतपाल के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है. मृतक के भाई ने 5 लाख रुपये को नाकाफी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हादसे के बाद रुकना चाहिए था.

हादसे की खबर मीडिया में आते ही अधिकारियों की नींद खुल गई और बिना देर किए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत कई बड़े अधिकारी मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. इस मौके पर विज ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को इस घटना के बारे में बताया गया होता तो वो जरूर रुकते. ये जांच का विषय है कि उन्हें बताया गया था या नहीं.

उन्होंने ये बात मृतक के भाई के जरिए उठाए गए सवाल के बाद कही. आपको बता दें कि मृतक सतपाल के भाई कर्मवीर ने कहा कि हादसे के बाद अगर मुख्यमंत्री रुक जाते तो इससे हमारा हौसला बढ़ता. साथ ही कर्मवीर ने मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये के एलान को भी नाकाफी बताया और कहा कि इतने 4 बच्चों का गुजारा कैसे होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले ने सोमवार रात नेशनल हाईवे पर एक युवक को कुचल दिया, जिसने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह हादसा चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे खट्टर के काफिले को हाईवे पर एस्कार्ट कर रही नेशनल हाईवे पीसीआर की गाड़ी से हुआ. हादसे में कार का ड्राइवर और इंचार्ज भी जख्मी हुए हैं.

Advertisement
Advertisement