scorecardresearch
 

शाह का राहुल पर तंज- यहां कोई नहीं सुनता, तो अब US में दे रहे लेक्चर

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की दुर्दशा के लिए कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही शाह अमेरिका गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बरसे, उन्होंने कहा कि फेल हुए नेता अमेरिका जाकर लेक्चर दे रहे हैं क्योंकि देश में उनकी कोई नहीं सुन रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए जहां एक ओर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर भी हमलावर रहे. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की दुर्दशा के लिए कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही शाह अमेरिका गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि फेल हुए नेता अमेरिका जाकर लेक्चर दे रहे हैं, क्योंकि देश में उनकी कोई नहीं सुन रहा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने बर्कले, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में युवा छात्रों के साथ संवाद भी किया.

BJP ने देश को पारदर्शी सरकार दी: शाह

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने राजनीति के नए युग की शुरुआत करते हुए देश को पारदर्शी सरकार दी है. शाह ने कहा, 'मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की मदद से लोगों के 59 हजार करोड़ बचाए हैं. सिर्फ तीन वर्षों में 4.5 करोड़ टॉयलेट बनवाए जा चुके हैं. आज पूरी दुनिया को पता है कि भारत रक्षा क्षेत्र में किसी भी सीमा से आगे जा सकता है.'

Advertisement

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा बंगाल: शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि आज बंगाल विकास के सभी क्षेत्रों में पीछे क्यों है. कम्युनिस्ट और तृणमूल सरकारों के बाद बंगाल आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement