राजस्थान बीजेपी के विधायक भी आज से किसी फाइव स्टार होटल में 3 दिन के लिए जाएंगे. होटल के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक क्राउन प्लाजा होटल में जा सकते हैं.
सीएम गहलोत का आरोप
तोड़फोड़ की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों के अलावा कई निर्दलीय विधायकों को पहले रिजॉर्ट में और अब होटल में रखा है. कांग्रेस ने अब अपने विधायकों को दूसरे होटल जेडब्ल्यू मैरियट में शिफ्ट करा दिया है. इससे पहले विधायक जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे.
इसे भी पढ़ें --- राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिखी एकजुटता, 17 जून को मॉक पोलिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही दावा कर चुके हैं कि बीजेपी पाला बदलने के लिए कांग्रेस के विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक का ऑफर दे रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 10 करोड़ एडवांस के साथ 25 करोड़ रुपये नकद देने की पेशकश की गई थी.
प्रत्याशी के चयन पर सवाल
इससे पूर्व राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राजस्थान कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को चिट्ठी लिखकर राज्यसभा प्रत्याशी के चयन पर सवाल उठाया था.
इसे भी पढ़ें --- राजस्थान: कांग्रेस MLA बोले- कई विधायक राज्यसभा प्रत्याशियों को पहचानते ही नहीं
कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने प्रत्याशी पर सवाल उठाते हुए अपनी चिट्ठी में लिखा कि कि राज्यसभा चुनाव के बाद फिर किसी को कोई लेना देना नहीं रहेगा. अधिकांश राज्यसभा के सांसद उन विधायकों को भी नहीं पहचानते, जो उनको चुनकर राज्यसभा भेजते हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान से इस मसले पर मंथन करने की अपील की है.
रोचक हुआ मुकाबला
राज्यसभा चुनाव 19 जून को होने हैं. राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 4 प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में होने के चलते काफी रोचक मुकाबला बन गया है. कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल के अलावा दूसरे उम्मीदवार नीरज डांगी हैं. जबकि बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतार कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है.
विधानसभा में सत्तारुढ़ कांग्रेस के 107 विधायक हैं. जबकि कांग्रेस को 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी हासिल है. दूसरी ओर, बीजेपी के सदन में 72 विधायक हैं, हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के 3 विधायकों का समर्थन मिलाकर यह आंकड़ा 75 पहुंचता है.
विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से कांग्रेस की 2 सीटें पक्की है, लेकिन पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है.