राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर टिप्पणी करने के माले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पेज पर दो लोगों लीलाराम शर्मा और भीम सिंह ने सीएम गहलोत को जान से मारने की धमकी और गंदी गालियां दी थी. इस मामले में मुरलीपुरा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया.
एक वकील ने जयपुर के मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. लीलाधर शर्मा नाम के व्यक्ति ने गहलोत के पेज पर कई आपत्तिजनक बातें लिखी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इसके अलावा भीम सिंह नाम के भी एक व्यक्ति ने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके खिलाफ पुलिस में रपट लिखाई गई थी. भीम सिंह ने सोनिया गांधी के खिलाफ कमेंट लिखे थे.
मुरलीपुरा थानाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर सेल को सौंप दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.