scorecardresearch
 

Indian Railways: कांस्टेबल परीक्षा के लिए राजस्थान में आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

रेलवे के मुताबिक राजस्थान में 6 नवंबर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Recruitment Exam 2020) के दौरान परीक्षार्थियों के आने-जाने की अतिरिक्त सुविधा के लिए श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर में स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.

Advertisement
X
Indian Railways Special Train
Indian Railways Special Train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू
  • 5 नवंबर से 7 नवंबर तक राजस्थान में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के मुताबिक राजस्थान में 6 नवंबर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Recruitment Exam 2020) के दौरान परीक्षार्थियों के आने-जाने की अतिरिक्त सुविधा के लिए श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर में स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.


रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित होंगी. श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर के बीच संचालित होने वाली ये ट्रेनें अप व डाउन दोनों तरफ के लिए हैं. राजस्थान में ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें 5 से 7 नवंबर तक प्रतिदिन चलेंगी. 

special trains for Rajasthan Police Constable exam
special trains for Rajasthan Police Constable exam

देखें: आजतक LIVE TV 

special trains for Rajasthan Police Constable exam

इन ट्रेनों में सफर करने वाले परीक्षार्थियों/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखना आवश्यक है. 

special trains for Rajasthan Police Constable exam

बता दें कि इससे पहले सितंबर के महीने में आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) के लिए भी रेलवे ने यूपी, बिहार, राजस्थान समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था. जिससे कोरोना महामारी के बीच छात्र/छात्राएं सुरक्षित यात्रा करके परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें.

Advertisement
special trains for Rajasthan Police Constable exam
special trains for Rajasthan Police Constable exam

6 नवंबर से शुरू है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable) के 5438 पदों पर भर्ती के लिए 6 नवंबर से परीक्षा शुरू होगी. जिसके लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement