scorecardresearch
 

राजस्थानः कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद बवाल, मृतक के परिजनों और डॉक्टरों में मारपीट

एसआरजी अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के परिजनों और डॉक्टर्स के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई.

Advertisement
X
मृतक के परिजनों और डॉक्टर्स में हुई मारपीट
मृतक के परिजनों और डॉक्टर्स में हुई मारपीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
  • अस्पताल में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

राजस्थान के झालावाड़ में कोरोना संक्रमित की मौत से भड़के परिजन डॉक्टर्स से ही भिड़ गए. मृतक के परिजनों और रेजिडेंट डॉक्टर्स के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और डॉक्टर्स को किसी तरह अलग कर मामला शांत कराया. यह घटना प्रदेश के झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल मेडिकल कॉलेज की है.

जानकारी के मुताबिक एसआरजी अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के परिजनों और डॉक्टर्स के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. मृतक के बेटे ने अस्पताल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पिता 25 मई से कोरोना संक्रमण के चलते एसआरजी अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती थे. उनके फेफड़े में संक्रमण था.

मृतक के बेटे के मुताबिक उनकी हालत में लगातार सुधार भी हो रहा था, लेकिन अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए उनका वेंटिलेटर और ऑक्सीजन हटा दिया. बेटे का आरोप है कि उसके बाद अचानक से उनकी हालत गंभीर हो गई. बाद में परिजनों के विरोध के बाद स्टाफ ने उन्हें फिर से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर लेने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद से ही उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

मृतक के परिजनों के विरोध जताने के बाद आरोप है कि अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी अपने साथियों को मेडिकल कॉलेज से अस्पताल में बुला लिया और मरीज के परिजनों से अभद्रता की. मृतक के परिजन और डॉक्टर्स आपस में भिड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अलग किया. हालांकि, पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में रुक-रुककर मारपीट होती रही.

दोनों पक्षों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत सौंपी है. अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल ने कहा है कि लापरवाही की कोई घटना नहीं हुई है. फिर भी, मामले की जांच की जाएगी. मारपीट की इस घटना के बाद अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement