राजस्थान में राजनीतिक खींचतान के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन विस्तार को अंतिम रूप दे दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपनी टीम तैयार कर ली है. पार्टी की तरफ से 13 जिलाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष और दो प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह ज़िले में तीन जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि बीकानेर से भी दो जिलाध्यक्षों के नाम शामिल है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के गृह जिले सीकर में भी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
छह जिलों में पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया है जबकि आठ नए चेहरों को भी काम करने का मौका दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में किसी खास गुट का ध्यान नहीं रखा गया है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ये नियुक्तियां कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के इरादे से की है.
पुराने चेहरों को ही नई जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने 2023 के चुनाव को ध्यान में रखकर अपनी ये नई टीम तैयार की है. पहली सूची में जिन 13 जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है उसमे अलवर, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर देहात, दौसा, नागौर और बाड़मेर प्रमुख हैं. इन जिलों में पुराने चेहरों को ही नई जिम्मेदारी दी गई है.
जबकि गोविन्द सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर, जालौर, जैसलमेर और झालावाड में चौंकाने वाले नाम सामने आए है. आठ जिलों में नए जिलाध्यक्षों को मौका दिया है. जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में सिर्फ डोटासरा की ही चली है और उन्होंने संठगन और जरूरत के हिसाब से लोगों को मौका दिया है.
जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले राजस्थान के प्रभारी माकन ने भी सभी मंत्री, विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया था. इसके बाद टीम डोटासरा तैयार हुई है.
डोटासरा की नई टीम मिशन 2023 के लिए सोशल इंजीनियरिंग के साथ महिला और यूथ को कांग्रेस के पाले में लाने के लिए काम करेगी.
13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में डोटासरा ने संगठन समर्पित नेताओं, जातीय समीकरण और सोशल इंजीनियरिंग के समीकरण का भी ख्याल रखा है. इन जिलाध्यक्षों में 4 सामान्य वर्ग से (2 ब्राह्मण, 1 राजपूत, 1 महाजन), 4 ओबीसी (1 जाट, 1 गुर्जर, 1 माली, 1 रावणा राजपूत), 3 मुस्लिम, 1 एससी मेघवाल और 1 एसटी मीणा शामिल है.
किस जिले में कौन बना जिलाध्यक्ष
1. अलवर- योगेश मिश्रा
2. बारां- रामचरण मीणा
3. बाड़मेर- फतेह खान
4. बीकानेर शहर- यशपाल गहलोत
5. दौसा- रामजी लाल औढ़
6. जैसलमेर- उम्मेद सिंह तंवर
7. झालावाड़- वीरेंद्र सिंह गुर्जर
8. जोधपुर ग्रामीण- हीराराम मेघवाल विधायक
9. जोधपुर शहर उत्तर- सलीम खान
10. जोधपुर शहर दक्षिण- नरेश जोशी
11. नागौर- जाकिर हुसैन गेसावत
12. राजसमंद- हरीसिंह राठौड़
13. सीकर- सुनीता गिठाला
वहीं प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर आरसी चौधरी और स्वर्णिम चतर्वेदी को नई जिम्मेदारी दी गई है. डोटासरा की नई टीम में कोषाध्यक्ष का जिम्मा सीताराम अग्रवाल को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: