राजस्थान विधानसभा की रिक्त तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन तीनों रिक्त सीटों पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. वोटिंग की ड्यूटी में तैनात एक मतदानकर्मी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मतदान ड्यूटी में तैनात मतदानकर्मी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मतदाताओं के मन में डर बैठ गया है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की जिन तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट भी शामिल है. चुरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पैरावे गांव में वोटिंग करा रहे एक मतदानकर्मी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पैरावे गांव में दहशत का माहौल है.
बताया जाता है कि मतदानकर्मियों का कोरोना टेस्ट पहले ही कराया गया था. कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाने के काफी देर बाद आई. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था जबकि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मतदान कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया.
एक मतदानकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मतदान स्थल पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मतदान केंद्र को सैनिटाइज कराया. मतदानकर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग गुजरात से भी आए हैं. राजनीतिक पार्टियों ने बड़ी संख्या में प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों को भी वोटिंग के लिए अपने खर्च से बुलवाया है. इन लोगों का भी टेस्ट नहीं हुआ है. ऐसे में इलाके में कोरोना विस्फोट की आशंका जताई जा रही है.