scorecardresearch
 

किसानों के हित के लिए कटिबद्ध है कांग्रेस, पंजाब में लागू नहीं होने देंगे तीन काले कानून: सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पटियाला में कांग्रेस विधायक मदनलाल जलालपुर के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों/विधायकों के साथ हुई मीटिंग के दौरान कहा कि कांग्रेस किसानों के हित के लिए कटिबद्ध है.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद एक्टिव मोड में सिद्धू
  • कृषि कानूनों के खिलाफ दिया आश्वासन

पंजाब आलाकमान ने पिछले दिनों लंबी बातचीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया है. ऐसे में सिद्धू लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पटियाला में कांग्रेस विधायक मदनलाल जलालपुर के आवास पर पहुंचे.

जहां उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों/विधायकों के साथ हुई मीटिंग के दौरान कहा कि कांग्रेस किसानों के हित के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पंजाब में केंद्र सरकार के तीन काले कानून लागू नहीं होने देंगे. 

 

 

उन्होंने मीटिंग के दौरान कहा कि मैं यहां पांच बार आऊं चाहे पंजाब पचास बार आऊं, यह मदनलाल जलालपुर का चुनाव नहीं है, यह नवजोत सिंह सिद्धू का चुनाव है. सिद्धू ने कहा कि हमारी यह प्राथमिकता रहेगी कि जो लोक मत हैं उनको हल किया जाए. इसके लिए सीएम अमरिंदर के साथ बैठकर मुद्दों को हल करने पर विचार किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि जो किसानी है वो पंजाब का साठ प्रतिशत है. यह सरदार और पंजाब दोनों का अभिमान है. सिद्धू ने कृषि कानूनों पर बात करते हुए कहा कि इन कानूनों को बनाना राज्य सरकार के कानून बनाने के अधिकार का हनन है. 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement