टी-20 लीग के पांचवें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली. चेन्नई के 112 रन के स्कोर को मुंबई ने 19 गेंद शेष रहते पार कर लिया.
सरकार द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को अगला सेना प्रमुख नियुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका दायर करने वालों में सेना के कई पूर्व अधिकारी और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं.
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र, अभिनेत्री शबाना आजमी, पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नागराजन विट्टल और दिवंगत कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा सहित विभिन्न क्षेत्रों में महारत रखने वाले देश के कई गणमान्य लोगों को बुधवार को पद्म अलंकरण से सम्मानित किया गया. पद्म अलंकरण सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया था.
क्या आप अपने लाडले को 15फीट ऊंचाई से फेंक सकते हैं. क्या आप अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के सामने धकेल सकते हैं. आप कहेंगे नहीं, लेकिन कर्नाटक के भागलकोट में ऐसा ही हो रहा है. जहां, मन्नत मांगने के बाद माता-पिता अपने बच्चे को 15 फीट ऊंचे रथ से नीछे फिंकवाते हैं.
परमाणु क्षमता युक्त रूस निर्मित पनडुब्बी आईएएनएस चक्र-2 को बुधवार को राष्ट्र को समर्पित करते हुए नौसेना में शामिल कर लिया गया. इसके साथ ही भारत परमाणु क्षमता युक्त पनडुब्बी वाला दुनिया का छठा देश बन गया है.
अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि लश्कर ए तय्यबा के संस्थापक हफीज सईद के सिर पर घोषित एक करोड़ डालर का इनाम मुख्य रूप से 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के लिए रखा गया है. इसके साथ ही अमेरिका ने कहा है कि वह लश्कर के संस्थापक को न्याय के दायरे में लाना चाहता है जो न्यायिक प्रक्रिया की अवहेलना करता रहा है.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सशस्त्र बलों द्वारा विद्रोह की कोशिश की आशंका को ‘एकदम बेबुनियाद’ करार देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेंगे.
पुलिस का काम चोरों को पकड़ना होता है, लेकिन अगर पुलिसवाले ही चोरी करने पर आ जाएं तो आम जनता का क्या होगा. पुणे में ऐसा ही मामला सामने आया है जब पुलिसवालों ने अविनाश नाम के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चुराई. और ये पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रधान सचिव रामानंद तिवारी और बीएमसी के पूर्व प्रमुख जयराज फाटक को आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में कथित भूमिका के चलते एक विशेष अदालत ने 12 अप्रैल तक की सीबीआई की रिमांड में भेज दिया.
भाग 1 | भाग 2 दिल्ली की ओर भारतीय सेना की 2 यूनिट बढ़ती है, लेकिन सरकार को इस हलचल की कोई खबर नहीं. सुनकर हैरानी होती है लेकिन एक अखबार ने खुलासा किया है कि 16 जनवरी की देर रात राजधानी की ओर सेना की 2 टुकड़ी बढ़ रही थी.
पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने अमेरिका को ललकारते हुए कहा कि वह ऐबटाबाद की तर्ज पर उसके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए. अमेरिका ने बीते साल ऐबटाबाद में अलकायदा सरगगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.
अमेरिका के उत्तरी टेक्सास में आए कम से कम दो तूफानों में काफी नुकसान हुआ है और उड़ानों पर भी नकारात्मक असर पड़ा. हालांकि, जनहानि की कोई खबर नहीं मिली. उधर जापान में भी भारी बारिश और तूफान की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी. भीषण तूफान से तोक्यो में विमान और रेल सेवा भी अस्त-व्यस्त हो गया.