लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद उन चार आतंकवादियों में से एक है जिन पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है.
अमेरिका ने लश्कर चीफ हाफिद सईद के सिर पर 50 करोड़ का इनाम रख दिया है लेकिन हाफिज की हेकड़ी देखिए. वो न सिर्फ पाकिस्तान के टीवी चैनल के कार्यक्रम में शरीक होता है बल्कि ये भी कहता है कि अमेरिका जो चाहे सो कर ले.
एक अखबार ने खुलासा किया है कि हाफिज के अलावा लादेन ने भी मुंबई में हुए 26/11 हमले में अहम भूमिका निभाई थी.
अमेरिका ने हाफिज सईद के ऊपर 50 करोड़ रुपये का इनाम रखा है. हाफिज 26/11 हमले का मुख्य आरोपी भी है.
पिछले साल नवंबर में सीमा पार से हुए हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद इस मार्ग को बंद कर दिया गया था.
सईद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि या तो अमेरिका को बहुत सीमित जानकारी है और वह भारत द्वारा दिए जा रहे गलत सूचनाओं के आधार पर फैसले ले रहा है या वे हताश हैं.’
आतंकवादी हाफिज सईद ने अमेरिका के इनाम घोषित करने की हरकत को बताया बौखलाहट का नतीजा.
सर पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के ईनाम रखने जाने के बाद अमेरिका पर प्रहार करते हुए हाफिज सईद ने कहा कि नाटो आपूर्ति के बहाल होने और ड्रोन हमलों के उसके देशव्यापी विरोध से वाशिंगटन ‘हताश’ था.