Weakest Password list rolled out: हर साल दुनिया भर के ख़राब पासवर्ड की लिस्ट जारी होती है. इस लिस्ट में ऐसे पासवर्ड होते हैं जो बेहद कमजोर होते हैं और महज कुछ सेकंड्स में ऐसे अकाउंट्स हैक किए जा सकते हैं. पासवर्ड मैनेजर सॉल्यूशन देने वाली फर्म NordPass ने 2020 के सबसे ख़राब पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक़ सबसे पॉपुलर पासवर्ड 123456 और 123456789 रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर पासवर्ड एक सेकंड से भी कम में क्रैक हो सकते हैं.
The Awful Password List is an annual project from the password manager NordPass, which put all of us on blast in 2020 for using phrases like 123456 and qwerty as login credentials, despite all of us knowing how objectively bad those passwords are.