संसद के शीत सत्र में संचार साथी एप को लेकर आज काफी हंगामा देखने को मिला है. विपक्ष ने इसे निजता का हनन बताया है जबकि सरकार ने फिलहाल कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. जनता की इच्छा के अनुसार एप को रखने या हटाने का फैसला होगा. इस बीच, सिर के मुद्दे पर चर्चा की तारीख और घंटे तय हो गए हैं. नौ दिसंबर को चुनाव सुधार पर बहस होगी और उससे पहले वंदे मातरम पर चर्चा निर्धारित है.