स्वीडन की Weapon Manufacturing कंपनी साब ने अपनी Carl-Gustaf M4 रिकॉयललेस राइफल को भारत में बनाने का प्रस्ताव पेश किया है. कपंनी ने पहली बार अपने देश से बाहर किसी और देश में manufacturing plant लगाने की बात कही है. हालांकि भारत सरकार ने अभी ऑफिशियली इसे स्वीकार नहीं किया है लेकिन स्वीडिश कंपनी साब का कहना है कि वो भारत सरकार की मंजूरी के बाद साल 2024 तक इस डिफेंस सिस्टम का निर्माण शुरू कर देगी.