समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपनी पार्टी की जीत और मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मोदी जी को चुनाव में फेल कर दिखाया है और इसी वजह से वहां की सरकार कमजोर हो गई है. मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले GST को देश के लिए खतरा बताया था, लेकिन बाद में खुद इसे लागू किया.। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर मोदी जी के वादों को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। चुनाव के समय घुसपैठिए आते हैं और खत्म होते ही गायब हो जाते हैं.