समझ लीजिए आप एक सम्मानित नेता हैं और बालिका दिवस पर आपको छात्राओं के बीच बोलने के लिए बुलाया गया है. आप क्या बोलेंगे..? आप ये तो बिल्कुल नहीं बोलेंगे कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है. लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए. आप ये तो बिल्कुल नहीं बोलेंगे कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ, धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ. लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हमारे देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए ये सब बोला है.