जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये एनकाउंटर पुलवामा के पंपोर में चल रहा है. सुरक्षा बलों ने टॉप 10 में शामिल आतंकी उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया गया है. लश्कर कमांडर मुश्ताक कश्मीर के बघात में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या और कई अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. इसी साल फरवरी में मुश्ताक ने अपने साथी साकिब के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था. मुश्ताक की घेराबंदी सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता है. कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और लगातार आतंकियों को मार गिराया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से घाटी में एक्टिव हुए आतंकियों को ठिकाने लगाया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
Encounter is going on between security forces and terrorists in Pulwama, Jammu, and Kashmir. Security forces have surrounded Umar Mushtaq Khande, a Lashkar terrorist who is in the top 10 list. He was involved in the murder of 2 policemen and many other terrorist activities in Baghat of Kashmir. Watch this report.