लगातार बारिश ने गुजरात को पस्त कर दिया है. इस तबाही में 7 और लोगों की जान चली गई. अब तक 93 लोग जलप्रलय के शिकार हो गए वहीं, नवसारी में तो जीना ही मुश्किल हो गया है. हर तरफ पानी है, लोग घरों में कैद हैं, बस रेस्क्यू टीम से ही आसरा है. कुछ लोगों को जमीन के रास्ते से निकला गया तो कुछ को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. गनीमत रही जान बच गई, लेकिन बारिश ने पूरे जिले को डूबो दिया है, क्या सड़के, क्या घर, क्या मकान और क्या दुकान, सबकुछ सैलाब में डूबा हुआ है. देखें फटाफट खबरें.
As many as seven people have died due to incessant rain in Gujarat. Thousands of people have been affected by the flood-like situation in the state. The incessant rain has wrecked havoc on several areas of the state, including Ahmedabad and Rajkot.