लाइन ऑफ कंट्रोल पर जैसी चुनौतियां हैं, अब उसी के अनुसार सुरक्षाबलों को तैयार किया जाएगा. दरअसल, BSF के 70 कमांडो हाल ही में शिलॉन्ग से जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. जो आर्मी के पैरा कमांडो के साथ ट्रेनिंग करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि LoC पर तैनात होने वाले BSF के कमांडो को आर्मी के पैरा कमांडो ट्रेनिंग देंगे. BSF के IG कश्मीर रेंज राजा बाबू सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कश्मीर थिएटर पर लाइन ऑफ कंट्रोल को गार्ड करना बड़ी चुनौती होती है. अब नए दौर का कश्मीर है, नया चैलेंज है, इसलिए स्पेशल फोर्सेज यानी आर्मी के पैरा कमांडो ट्रेनिंग देंगे.
For the first time para commandos of the Army will train the BSF commandos to be deployed on the LoC. 70 commandos of BSF have recently reached Jammu and Kashmir from Shillong. Who will train with the Para Commandos of the Army.