scorecardresearch
 
Advertisement

Excise Policy Case: ठेके की लड़ाई...महाराणा प्रताप तक कैसे आई?

Excise Policy Case: ठेके की लड़ाई...महाराणा प्रताप तक कैसे आई?

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें भाजपा से संदेश आया है कि वे आम आदमी पार्टी को तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं, भाजपा उनके विरुद्ध चल रहे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देगी. अपने ही ट्वीट के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि “मैं राजपूत हूं, महाराणा प्रताप का वंशज हूं. सर कटवा लूंगा, लेकिन भ्रष्टचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, भाजपा को जो करना है कर ले. मनीष सिसोदिया ने अपने आप को महाराणा प्रताप का वंशज बताने की बात तब कहीं जब वे कुछ देर बाद दिल्ली से गुजरात के चुनावी दौरे पर जाने वाले थे.

Advertisement
Advertisement