बीआरएस में के कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. एक व्यक्ति के अनुसार, कविता बीआरएस की एम.एन.सी. हैं और उनके परिवार में पद को लेकर नहीं बल्कि कमीशन को लेकर झगड़ा चल रहा है. कविता ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि सिर्फ दामाद और अन्य को देखा जा रहा है, उन्हें नहीं.