बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद गहराता ही जा रहा है. जितनी तारीफें ये फिल्म बटोर रही हैं, उतने ही विवादों से भी ये घिरती जा रही है. एक तरफ बीजेपी है जो फिल्म का प्रचार कर रही है, इसके पोस्टर्स लगवा रही है और अपने राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो फिल्म का समर्थन करने का दावा तो कर रही लेकिन इसके टैक्स फ्री करने के पक्ष में नहीं है. आज आप सांसद संजय सिंह ने संसद में फिल्म पर एक नोटिस दिया और मांग की कि ये फिल्म हर भारतीय देख सके इसलिए इसे यूट्यूब पर अपलोड किया जाये. देखें ये रिपोर्ट.