scorecardresearch
 

खरीफ की फसलों के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ाई MSP, औसत वृद्धि 50% से अधिक

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गर्मियों में बोई जाने वाली फसलों (खरीफ) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए पिछले 7 वर्षों में सरकार ने कई फैसले लिए हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ी
  • कृषि मंत्री ने कहा- MSP औसत वृद्धि 50% से ऊपर

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (9 जून) को धान सहित कई खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP में वृद्धि की घोषणा की. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धान का MSP पिछले साल के 1868 रुपये प्रति क्विंटल से 72 रुपये बढ़ाकर 1940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. कृषि मंत्री तोमर ने नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए पिछले 7 वर्षों में सरकार ने कई फैसले लिए हैं. 

कृषि मंत्री ने कहा कि इस सीजन चावल खरीद से 120 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. DBT प्रक्रिया से किसान (चावल-बाजरा का) को सीधा भुगतान मिला. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने बाजार सत्र 2021-22 के लिए खरीफ की फसलों पर MSP को अनुमति दे दी है. खरीफ के लिए MSP औसत वृद्धि 50% से ऊपर है. 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज लिए गए तीन अहम फैसले लिए गए. 

1. खरीफ फसल के लिए एमएसपी

2. रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे को और 4जी स्पेक्ट्रम (700 मेगाहर्ट्ज बैंड में) आवंटन. अभी तक वह 2जी स्पेक्ट्रम पर काम कर रही है. यह रेलवे संचार नेटवर्क को मजबूत करने के लिए है. अधिक स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ, प्रभावी संचार और सिग्नलिंग का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह हाई स्पीड रेडियो कम्युनिकेशन में मदद करता है. साथ ही स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली को पांच साल के कार्यकाल में पूरा करना है. 

Advertisement

3. तेलंगाना में उर्वरक कारखाने से जुड़ा तीसरा फैसला. इस फैक्ट्री को सब्सिडी की सुविधा भी मिलेगी. 

केंद्रीय कैबिनेट ने रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड में संशोधन के साथ नई निवेश नीति (एनआईपी)-2012 के हिसाब से विस्तार को भी मंजूरी दे दी है. 

किस फसल में बढ़ी कितनी MSP 
चावल 1868 से 1940= 72 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि

बाजरा- 2250 रुपये प्रति क्विंटल

तुअर दाल- 62% की वृद्धि

ज्वार, रागी, कपास सभी के रेट बढ़े

तिल पर पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में वृद्धि हुई है- 452 ​​रुपये प्रति क्विंटल

अरहर और उड़द पर- 300 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली व नाइजरसीड पर- 275 रुपये प्रति क्विंटल और 235 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि

कैबिनेट के इस फैसले पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मोदी सरकार संकल्पित है. आज उसी दिशा में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कैबिनेट ने हमारे किसान भाईयों को एक और सौगात देते हुए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को स्वीकृति दी है. 

वहीं, कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए एक के बाद एक निर्णय लिए गए, जिससे किसान की आय बढ़े. उन्होंने कहा कि खेती फायदे का सौदा हो इसके लिए काम किया गया है. किसानों को खरीफ सीजन के लिए MSP का फैसला लिया गया है. धान, बाजरा और अरहर को MSP में बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement