scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Local Body Election 2025 LIVE: 246 काउंसिल और 42 नगर पंचायतों के लिए हो रही वोटिंग, पहले चरण में महायुति बनाम एमवीए

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 दिसंबर 2025, 3:01 PM IST

Maharashtra Nikay Chunav 2025 LIVE Updates: महाराष्ट्र में आज 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायतों में पहले फेज़ की वोटिंग हो रही है. मुकाबला महायुति और MVA में है. वहीं, पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहा साइक्लोन दित्वा अब डिप्रेशन में बदल चुका है.

मुख्य मुकाबला रूलिंग बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति अलायंस और MVA के बीच है. (File Photo: ITG) मुख्य मुकाबला रूलिंग बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति अलायंस और MVA के बीच है. (File Photo: ITG)

Top News Headlines Today 1 Dec 2025 LIVE: महाराष्ट्र में आज यानी मंगलवार को लोकल बॉडी इलेक्शन का पहला फेज़ है, जिसमें 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है. मुख्य मुकाबला रूलिंग बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति अलायंस और अपोज़िशन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. हालांकि, कई जगहों पर सहयोगी पार्टियों के बीच फ्रेंडली मुकाबला देखने को मिलेगा. वोटिंग सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी, और काउंटिंग कल होगी. चुनाव में कुल 6,042 सीटें और 264 काउंसिल प्रेसिडेंट पोस्ट दांव पर हैं. इसके अलावा, साइक्लोन दितवाह कमज़ोर होकर एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है और अब यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तट और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर है. 

देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए LIVE ब्लॉग पर बने रहें...

3:01 PM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Polls: बदलापुर पुलिस स्टेशन के बाहर झड़प

Posted by :- Sakib

लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए चल रही वोटिंग के बीच बदलापुर में लोकल पुलिस स्टेशन के बाहर दो ग्रुप्स के बीच झड़प के बाद टेंशन बढ़ गई. इस टकराव में BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) के वर्कर्स शामिल थे. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई. यह घटना तब शुरू हुई, जब BJP कैंडिडेट रमेश सोलसे ने कथित तौर पर अपने ही बेटे को पीटा, जिससे वहां मौजूद लोगों में गुस्सा फैल गया. वार्ड नंबर 22 में एक पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़े एक आदमी से बच्चे पर हमले के बारे में पूछताछ के बाद झगड़ा बढ़ गया.

शिवसेना (शिंदे) कैंडिडेट निशा ठाकरे इस वार्ड में BJP कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, जिससे पॉलिटिकल तनाव और बढ़ गया. पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और शांति बहाल की. घटना होने से इलाके में टेंशन का माहौल है और पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
 

1:30 PM (3 दिन पहले)

Maharashtra News: बीजेपी के राम कदम ने ‘वोट चोरी’ के दावों पर उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर साधा निशाना

Posted by :- Sakib

भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने महाराष्ट्र लोकल बॉडी के नतीजों से पहले विपक्ष की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "हार का सामना करने के बाद, उद्धव ठाकरे जैसे नेता और कांग्रेस के सदस्य फिर से 'वोट चोरी' का आरोप लगाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ नेता चुनाव प्रचार के लिए 'अपने AC वाले बंगलों से बाहर नहीं निकलते' और सवाल किया कि क्या हारने के बाद ऐसी शिकायतें करना सही होगा.

1:22 PM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Election News: कोंकण चुनाव में ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों से गरमाया सियासी माहौल

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के लोकल बॉडी चुनाव कोंकण इलाके में ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक, BJP के देवगढ़ तालुका प्रेसिडेंट महेश नारकर और BJP के मालवन प्रेसिडेंट बाबा परब की गाड़ियों में चुनाव प्रचार के बाद मालवन में एक पुलिस चेकपॉइंट पर भारी तादाद में कैश मिला है.

वाहनों को जांच के लिए मालवन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के MLA नीलेश राणे थाने पहुंचे और पुलिस पर पॉलिटिकल दबाव के कारण कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए फॉर्मल केस दर्ज करने की मांग की. राणे ने कथित तौर पर कैश बांटने को चुनाव आयोग के चुनाव प्रचार का समय 24 घंटे बढ़ाने के फैसले से भी जोड़ा है और दावा किया है कि इससे गैर-कानूनी पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिली होगी. इस घटना ने चुनाव से पहले सत्ताधारी सहयोगी BJP और शिंदे सेना के बीच तनाव बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कोंकण में 'कैश फॉर वोट' के आरोप से सियासी भूचाल, बीजेपी और शिंदे सेना आमने-सामने

1:11 PM (3 दिन पहले)

Bihar News: विधानसभा अध्यक्ष बनने से पहले बोले प्रेम कुमार, "सत्ता और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलना है"

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के लिए सदन पहुंचने पर प्रेम कुमार ने अपनी आगामी भूमिका और दायित्वों पर बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों को साथ लेकर चलना होगी. उन्होंने पीएम मोदी और एनडीए नेता नीतीश कुमार का आभार भी व्यक्त किया.

बिहार विधानसभा के कार्य संचालन नियमावली के तहत सदन को चलाया जाएगा. उन्होंने एनडीए के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया. प्रेम कुमार ने कहा कि जो भी दायित्व उन्हें दिया गया है, उसका नियम अनुसार पालन किया जाएगा. प्रेम कुमार ने अपनी नई भूमिका के संबंध में अपनी कार्यप्रणाली स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि सदन को बिहार विधानसभा के कार्य संचालन नियमावली के तहत ही चलाया जाएगा. 

(इनपुट- शशि भूषण)

Advertisement
11:48 AM (3 दिन पहले)

बिहार: सर्वसम्मति से स्पीकर चुने गए बीेजेपी नेता प्रेम कुमार

Posted by :- Nitin

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. उन्होंने सोमवार को एनडीए की ओर से स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन भरा था.

11:13 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra Municipal Elections: 105 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, लोगों से की ये खास अपील

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के अकोला जिले में स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान शहर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है. 105 वर्षीय सरस्वतीदेवी अग्रवाल ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग किया, बल्कि आजादी के बाद से अब तक हर चुनाव में लगातार मतदान करके युवाओं और सभी नागरिकों के लिए लोकतंत्र के कर्तव्य की एक अनूठी मिसाल पेश की है.अकोला जिले में आज सुबह 7:30 बजे से चार नगरपालिकाओं और एक नगर पंचायत के लिए मतदान की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई. इसी बीच, शहर से लोकतंत्र की मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई. यहां 105 वर्षीय सरस्वतीदेवी अग्रवाल ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान का अपना अधिकार निभाया. सरस्वतीदेवी अग्रवाल अकोट के प्रभाग क्रमांक-7 में स्थित शिवाजी विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचीं. उन्होंने युवाओं और सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा बनकर मतदान किया.

सरस्वतीदेवी आजादी के बाद से अब तक हर चुनाव में लगातार अपना मताधिकार का उपयोग करती आ रही हैं. मतदान करने के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से घर से बाहर निकलकर अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए हर किसी को मतदान करना बहुत जरूरी है.

mahasrahstra local body election

(इनपुट- धनंजय साबले) 

10:51 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Election News: SEC ने वेरिफिकेशन किया सख्त, OBC कोटा लागू

Posted by :- Sakib

फर्जी वोटरों की चिंताओं को दूर करने के लिए, महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने संदिग्ध डुप्लीकेट एंट्री को डबल स्टार से फ्लैग किया है, और बूथों पर सख्त ID चेकिंग ज़रूरी कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के 27% OBC रिज़र्वेशन की इजाज़त देने के बाद भी चुनाव हो रहे हैं, बशर्ते कुल कोटा 50% की लिमिट को पार न करे. एक नया SEC मोबाइल ऐप अब चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की डिटेल्स और एफिडेविट देता है.

 
10:50 AM (3 दिन पहले)

Local Body Election in Maharashtra: क्षेत्रीय पार्टियों के मैदान में उतरने से महायुति-MVA में मुकाबला

Posted by :- Sakib

नगर निगम चुनाव सत्ताधारी महायुति (BJP–शिंदे सेना–अजीत पवार NCP) और विपक्षी MVA (कांग्रेस–शिवसेना UBT–NCP SP) के बीच एक बड़ा मुकाबला बन गया है. MNS, VBA, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और लेफ्ट ग्रुप जैसे क्षेत्रीय दल भी चुनाव लड़ रहे हैं और कई इलाकों में लोकल लेवल पर गठबंधन कर रहे हैं.

 
10:49 AM (3 दिन पहले)

Sanchar Sarthi App News: 'देश में सिर्फ एक नहीं, कई मुद्दे हैं...', सारथी ऐप से जुड़े सवाल पर बोले किरेन रिजिजू

Posted by :- Sakib

संचार साथी ऐप पर विपक्ष के रिएक्शन पर, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "उन्हें मुद्दे खोदने की ज़रूरत नहीं है. कामों की एक लिस्ट तैयार की गई है और उसमें कई मुद्दे हैं. हम विपक्ष के उठाए गए मुद्दों पर भी बहस करेंगे और सोचेंगे कि हमें कैसे आगे बढ़ना है. उन्हें नए मुद्दे खोजने और पार्लियामेंट को डिस्टर्ब करने की ज़रूरत नहीं है. सभी मुद्दे अपनी जगह ज़रूरी हैं, लेकिन अगर आप इन मुद्दों को पार्लियामेंट को रोकने के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, तो यह सही नहीं है हम विपक्षी नेताओं से बात करेंगे. मैं पहले से ही उनके टच में हूं, हम उनके मुद्दों को छोटा नहीं आंक रहे हैं, लेकिन देश में सिर्फ़ एक नहीं, कई मुद्दे हैं."

 

Advertisement
8:24 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra News: धुले में वोटिंग के लिए दिखा उत्साह, बुज़ुर्ग महिला ने लोगों से की अपील 

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के धुले ज़िले के शिंदखेड़ा तालुका में मौजूद उर्दू स्कूल में वोटिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है. यहां वोटर्स का बड़ी तदाद पर आना-जाना देखा जा रहा है. सुबह करीब 7:30 बजे से ही युवा से लेकर बुज़ुर्ग लोग यहां आकर अपने वोट के अधिकार का उपयोग करते देखे जा सकते हैं. सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटिंग शुरू हो गई है और आज उम्मीदवारों का भविष्य बैलेट बॉक्स में कैद हो रहा है. सुबह वोटिंग सुरू होते ही 95 साल की बुजुर्ग महिला ने आकार वोट करके अन्य वोटर्स को घर से  बाहर निकलने के लिये प्रेरित किया हैं.

8:22 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Election: वोटिंग पर ठंड का असर, अकोला में 14 तापमान

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के अकोला में नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है. हालांकि, वोटिंग के शुरूआती घंटों में ठंड की वजह से मतदाताओं में कुछ उत्साह की कमी देखने को मिल रही है. आज अकोला का तापमान करीब 14 डिग्री के आसपास है. जिले में आज चार नगरपालिकाओं और एक नगर पंचायत के लिए वोटिंग हो रही है.

अकोला जिले की अकोट, हिवरखेड, तेल्हारा और मूर्तिजापुर- इन चार नगरपालिकाओं के साथ बार्शीटाकली नगर पंचायत का चुनाव आज हो रहा है. इस चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है. जिले के कुल 1 लाख 81 हजार 741 मतदाता आज नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों की 122 सीटों पर खड़े 595 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

(इनपुट- धनंजय साबले)

 
8:07 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Polls: 76 निकायों की 154 सीटों के लिए आज नहीं होगी वोटिंग

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के 24 नगर निकायों के चुनाव टाल दिए गए हैं. उनके अलावा 76 अन्य निकायों की 154 सीटों पर भी आज वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि कानूनी चुनौतियां और अपील से जुड़े स्टे पेंडिंग हैं.

 
8:06 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनाव कैंपेन खत्म, साइलेंस पीरियड लागू

Posted by :- Sakib

सोमवार रात 10 बजे कैंपेन खत्म हो गया. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, नए मीडिया रेगुलेशन और एडवरटाइज़मेंट सर्टिफ़िकेशन ऑर्डर, 2025 के तहत गाइडलाइंस के मुताबिक, पोलिंग के दिन प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर कोई भी पॉलिटिकल एडवर्टाइज़मेंट नहीं दिखाया जा सकता.

 
8:05 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Polling: राज्य चुनाव आयोग के आदेश के बाद 24 निकायों में होगी वोटिंग 

Posted by :- Sakib

24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में चुनाव, जो पहले 2 दिसंबर को होने थे, अब 20 दिसंबर तक के लिए टाल दिए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग ने कोर्ट के अपील आदेशों के बाद नाम वापस लेने की समयसीमा और चुनाव चिह्न आवंटन से जुड़ी गड़बड़ियों का हवाला दिया.

 
Advertisement
7:37 AM (3 दिन पहले)

Maharashtra Local Body Election: 264 परिषदों के लिए आज पहले चरण का मतदान, 1 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के एक साल बाद 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए आज, मंगलवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है. यह मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. यह चुनाव, जिसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है, राज्य की राजनीतिक भावना का एक प्रमुख संकेतक माना जा रहा है. महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में मंगलवार को 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान निर्धारित है. एक करोड़ के करीब मतदाता ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के इस पहले दौर में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं. ईवीएम के जरिए मतदान हो रहा है. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में 6,042 सीटों और परिषद अध्यक्षों के 264 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव मुख्य रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच लड़ा जा रहा है, हालांकि कुछ स्थानों पर सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबले भी हैं.

सियासी समीकरण और प्रचार की रणनीति...

नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में महायुति (बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी) की शानदार जीत के बाद, ये स्थानीय निकाय चुनाव यह आकलन करेंगे कि क्या यह गति जमीनी स्तर के शासन में परिवर्तित होती है. इस चुनाव में महायुति का सामना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के विपक्षी एमवीए से है. चुनाव प्रचार सोमवार रात 10 बजे खत्म हो गया, और मतदान के दिन किसी भी चुनावी विज्ञापन की अनुमति नहीं है. बीजेपी ने पहले ही 100 पार्षद और तीन नगर परिषद अध्यक्ष के पद निर्विरोध जीत लिए हैं.
 

 
Advertisement
Advertisement