Weather forecast today 21 July: मौसम की जानकारी IMD Monsoon Rain Updates, Weather Forecast: भारी बारिश से दिल्ली से मुंबई तक लोग परेशान हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (Weather forecast today) ने महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट (Red alert in Mumbai) जारी किया है, जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली (Heavy rain in Delhi) और उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है. राजस्थान के कुछ जिलों में भी छुटपुट स्थानों पर मॉनसूनी बारिश (Monsoon Rain Updates) होने का अनुमान है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का अपडेट...
मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों में आज शाम 4 बजे तक तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में 21-22 जुलाई को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. शेष भागों में मौसम लगभग शुष्क रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर 22-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
मुंबई के चेम्बुर इलाके में जल जमाव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
#WATCH | Several parts of Mumbai face waterlogging as the region continues to receive rainfall. Visuals from Chembur. pic.twitter.com/HiCH9bUjxR
— ANI (@ANI) July 21, 2021
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के ज्यादातर इलाकों में वर्षा हुई. राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में सोमवार और मंगलवार को भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है.
मुंबई में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है.
#WATCH | Rain continues in parts of Mumbai. Visuals from Marine Drive#Maharashtra pic.twitter.com/4GyGlu22uG
— ANI (@ANI) July 21, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में काफी विलंब के बाद 12 जुलाई को मानसून पहुंचा था और शहर में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. तभी से, शहर में लगभग हर दिन बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली में मानसून ने अभी झलक ही दिखाई है कि यहां की बदइंतजामी तैरने लगी है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है. कुछ जगहों पर तो लोग घुटने भर पानी के भीतर जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लोग जान पर खेलकर नदी पार करने पर मजबूर हैं.
छत्तीसगढ़: बलरामपुर ज़िले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव के लोग अपनी जान खतरे में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। गांव के सरपंच ने बताया, "खेती नदी के उस पार होती है इसलिए हमें आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। अगर यहां पुल बन जाता तो अच्छा होता।" (20.7.21) pic.twitter.com/m6opbEvJ74
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2021
लैंड स्लाइड होने के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो गया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हाइवे अवरुद्ध हो गया है.
Uttarakhand: Gangotri National Highway has been blocked after a landslide. It is blocked near the Sunagar area of Uttarkashi district. (20.07) pic.twitter.com/m2ElD8hJVG
— ANI (@ANI) July 21, 2021
#WATCH | Rain lashes parts of Mumbai’s Sion area, this morning.#Maharashtra pic.twitter.com/SfcmWzLKUX
— ANI (@ANI) July 21, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में खुर्जा, पहासू, गभाना, खैर, फिरोजाबाद, हाथरस, इगलास, अलीगढ़, टूंडला, आगरा, जलेसर, अतरौली, बुलंदशहर, बिजनौर शामिल हैं.
Thunderstorms with light to moderate rain would continue to occur over isolated places of Khurja, Pahasu, Gabhana, Khair, Firozabad, Hathras, Iglas, Aligarh, Tundla, Agra, Jalesar, Atrauli, Bulandshahar, Bijnor (UP): India Meteorological Department
— ANI (@ANI) July 21, 2021
मुंबई में आज से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में आज बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा.
महाराष्ट्र: वैक्सीन की कमी की वजह से मुंबई के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर आज वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। लोग तेज़ बारिश के बीच भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे हैं। #COVID19 pic.twitter.com/L3zpuK6jCc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है. इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है. विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है.