उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहा है तो देश के तीन पहाड़ी सूबे बर्फबारी का सामना कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तीन दिन और ऐसी ही मौसम रहने वाला है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के एक्टिव होते ही पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी होने लगी है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, नरकंडा, लाहौल स्फिति में जमकर बर्फ गिर रही है. हालांकि, यह बर्फबारी हिमाचल के लोगों के लिए राहत बनकर आई है. दरअसल, लंबे समय से हिमाचल के लोग इस बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. हिमाचल प्रदेश ने पिछले महीने से अब तक सूखे का लंबा दौर देखा है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Mandhol Village in Shimla district receives fresh snowfall. pic.twitter.com/Ak9Y7uCKNB
— ANI (@ANI) January 14, 2023
वहीं, बर्फबारी से समूची घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. फिलहाल मनाली शहर में वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा पहले ही वाहनों के लिए अवरुद्ध हो चुका है. बर्फबारी के चलते अटल टनल से भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला से आगे नहीं जाने दिया जा रहा था. लेकिन अब मनाली में बर्बबारी के बाद पर्यटक वाहनों को नेहरु कुंद से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से गुलजार होने शुरू हो गए हैं. साथ ही प्रदेश ठंड की चपेट में है.
मंडी जिले में इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. जिले में जंहा इस साल का तीसरा हिमपात हुआ है वहीं, मंडी के बाकी क्षेत्र पराशर, कमरुनाग और शिकारी देवी में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से अब जिले के निचले इलाके में तापमान मे कमी आई है. प्रशासन ने ऊपरी क्षेत्रों में जाने पर रोक लगा दी है.
भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. सड़कों को साफ करने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश इस काम को मुश्किल बना रही है.