पुणे में एक जमीन विवाद को लेकर स्थानीय लोगों और वतनदारों ने 'रास्ता रोको' आंदोलन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह उनकी पुरखों की जमीन है, जिसे एक मीडिया कंपनी ने गलत तरीके से हथिया लिया है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि 'यह हमारी पुरखों की जमीन है, यह हमको वापस मिलनी चाहिए'.