महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों का परिणाम अब 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. मुंबई हाई कोर्ट ने काउंटिंग की तारीख बढ़ाई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव आयोग के फैसले पर नाराजगी जताई है. बीड, रायगढ़, जलगाँव सहित कई जिलों में चुनावी हिंसा और टकराव की घटनाएं हुईं. शिवसेना और बीजेपी के बीच कैश फॉर वोट आरोप और राजनीतिक तनाव बढ़ा है. वहीं, इंडोनेशियाई घटिया सुपारी की तस्करी पकड़ में आई है और पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई.