मुंबई में सुबह से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश के कारण दफ्तर जाते वक्त ट्रैफिक और लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. अंधेरी सबवे, खार सबवे और मिलन सबवे जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते इन रास्तों को बंद कर दिया गया है.