scorecardresearch
 
Advertisement

Kiran Gosavi ने व‍िदेश में जॉब दिलाने का दिया था झांसा, देखें श‍िकायतकर्ता का दावा

Kiran Gosavi ने व‍िदेश में जॉब दिलाने का दिया था झांसा, देखें श‍िकायतकर्ता का दावा

किरण गोसावी जो कि एक प्राइवेट जासूस है. वो अभी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. किरण को 2018 के एक धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और उससे पूछताछ की जा रही है. किरण आर्यन खान पर चल रहे ड्रग्स केस में स्वतंत्र गवाह है. आज तक संवाददाता पंकज खेळकर ने श‍िकायतकर्ता चिनमय देशमुख से बातचीत की है. चिनमय ने 2018 में किरण के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई थी. चिनमय का कहना है कि- किरण ने उसके 3 लाख रुपये से ज्यादा पैसे पचा लिया है और मारने की धमकी भी देता है. किरण सबको बेवकूफ बना रहा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement