प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो गणेश सुखदेव गीते नहर में डूब गया. पिछले दो दिनों से उसके शव की खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक उसके शव को ढूंढा नहीं जा सका है. जानकारी के मुताबिक एसपीजी कमांडो छुट्टी पर नाशिक के सिन्नर तालुका में अपने पैतृक गांव मेंधी आए हुए थे. गणेश अपनी पत्नी रूपाली के साथ गुरुवार को सुबह अपने गांव से शिर्डी दर्शन करने के लिए गए थे.
बाइक के हैंडल में पैर फंसने से हुए हादसा
गणेश के घर के पास से करीब 300 मीटर दूर से एक नहर गुजरती है. गणेश पत्नी रुपाली और दो छोटे बच्चों को बाइक पर बैठकर नंदुर मधमेश्वर दाहिनी नहर से घर की ओर मुड़ रहे थे, तभी बाइक की टंकी पर बैठी बच्ची का पैर हैंडल में फंस गया और संतुलन बिगड़ गया. इससे वह अपने परिवार के साथ नहर में जा गिरा. जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई वे मदद के लिए पहुंच गए.
पत्नी और दोनों बच्चों को बचा लिया
गणेश गीते ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्नी, छह साल की बेटी और डेढ़ साल के बेटे को पानी से बाहर निकाला लिया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वह खुद नहर से बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया लेकिन देर रात तक उनकी तलाश होती रही. शुक्रवार सुबह भी पाना की धारा की दिशा में नाव की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन उनका शव नहीं मिल सका.
(रिपोर्ट:प्रवीण ठाकरे)