scorecardresearch
 

मुंबईः सूफी पाकिस्तानी बैंड के खिलाफ प्रेस क्लब में घुसे शिवसैनिक, जमकर मचाया हंगामा

मुंबई प्रेस क्लब में मंगलवार को शिवसेना के कार्यकर्ता घुस गए और जमकर हंगामा मचाया. प्रेस क्लब में एक सूफी पाकिस्तानी बैंड के परफॉर्म करने को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

Advertisement
X
विरोध-प्रदर्शन करते शिवसैनिक
विरोध-प्रदर्शन करते शिवसैनिक

मुंबई प्रेस क्लब में मंगलवार को शिवसेना के कार्यकर्ता घुस गए और जमकर हंगामा मचाया. प्रेस क्लब में एक सूफी पाकिस्तानी बैंड के परफॉर्म करने को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन किया गया.

'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाते हुए शिवसेना के कार्यकर्ता भगवा झंडे के साथ प्रेस क्लब में घुसे और खूब बवाल मचाया. प्रदर्शन कर रहे शिवसैनिकों ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भी कलाकार मुंबई में परफॉर्म नहीं कर सकता है. देश को अभी तक मुंबई में हुए 26/11 हमले पर न्याय नहीं मिल सका है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 26/11 के आरोपी आतंकवादियों को अपने देश में पनाह भी दे रखी है.

गौरतलब है कि शिवसेना साफ कर चुकी है कि कोई भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट मुंबई में तब तक परफॉर्म नहीं कर सकता, जब तक पड़ोसी देश मुंबई को दहलाने वालों के खिलाफ  कार्रवाई न करे और आतंकवादियों को पनाह देना बंद न करे. सूफी पाकिस्तानी बैंड मुंबई प्रेस क्लब के बुलावे पर ही परफॉर्म करने आया था.

Advertisement
Advertisement