scorecardresearch
 

Hijab in demand: विवादों के बाद मुंबई में हिजाब खरीदने उमड़ी Teenagers की भीड़ 

हिजाब विवाद पर पूरे देश में राजनीति गर्म है. लेकिन एक जगह ऐसा है जहां इस विवाद से फायदा हो रहा है, वह है हिजाब और बुर्के के बाज़ार. मुंबई में इन दिनों हिजाब की डिमांड अचानक से बढ़ा गई है.

Advertisement
X
कॉलेज जाने वाली लड़कियां खूब खरीद रही हैं हिजाब
कॉलेज जाने वाली लड़कियां खूब खरीद रही हैं हिजाब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाज़ारो में हिजाब और बुर्के की खरीदारी में आया जबदस्त उछाल
  • मुस्कान के समर्थन में कॉलेज की लड़कियां हिजाब खरीद रही हैं

पिछले दिनों शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक के स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद का असर पूरे देश मे साफ तौर पर नजर आ रहा है. खासकर महाराष्ट्र में इसे लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन भी हुए हैं. जो मुस्लिम महिलाएं पहले हिजाब नहीं पहनती थीं, वह विवाद के बाद हिजाब को तवज्जो देने लगी हैं. हिजाब की बढ़ती डिमांड को लेकर, बाज़ारो में हिजाब और बुर्के की खरीदारी में जबदस्त उछाल आया है.

मुंबई के मदनपुरा इलाक़े के हिजाब और बुर्के बाजार में दुकानों में आज कल भारी भीड़ देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि जबसे कर्नाटक में हिजाब का विवाद बढ़ा है, हिजाब और बुर्के की खरीदारी में उछाल आया है. पहले सिर्फ लड़कियों की अम्मी या बड़ी बहनें आकर बुर्के या हिजाब लेती थीं, मगर अब तो मुस्कान के समर्थन में खुद कई कॉलेज स्कूल के ग्रुप की लड़कियां आकर हिजाब खरीद रही हैं.

हिजाब विवाद के बाद बढ़ी डिमांड

आपको बता दें कि कर्नाटक में मुस्कान ने अपने आस-पास जय श्री राम ने नारे लगाते हुए लड़कों का डटकर सामना किया था और हिजाब पहने हुए ही अल्लाहु-अकबर के नारे लगाकर चर्चा में आ गई थीं. 

मुंबई के मदनपुरा इलाके में हिजाब की कई बड़ी-बड़ी दुकानें हैं, जहां सालों से बुर्के और हिजाब बेचे जाते हैं. यहां के दुकानदारों का कहना है की जो दर्जी यहां 7 सालों से हिजाब और बुर्के सिल रहे हैं, उनका कहना है अब महिलाओं के साथ-साथ कॉलेज की बच्चियों आ रही है और हिजाब सिलवा रही हैं. दुकानदारों ने बताया कि हिजाब मामले से बाकी कुछ हो न हो, लेकिन उनका बिजनेस तो बढ़ रहा है. 

Advertisement

रिपोर्ट: पारस दामा

 

Advertisement
Advertisement