मुंबई के नागपाड़ा इलाके के रिपन होटल में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे होटल को खाली कराया गया. इस होटल को फिलहाल प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारनटीन में रखने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. राहत की बात यह है कि आग इस तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी.
आग के बाद पूरी इमारत में धुआं फैल गया. सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. होटल में आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. होटल में फंसे 27 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इन 27 लोगों में 25 मरीज शामिल हैं.
Mumbai: Fire under control at Rippon Hotel on Bellasis Road in Nagpada. Total 27 people including 25 patients and 2 staff rescued; cooling operation on https://t.co/AzgStKFAAJ
— ANI (@ANI) April 21, 2020
होटल के अंदर कूलिंग ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि आग होटल के लॉजिंग रूम में लगी थी, जिसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के रोगियों के लिए क्वारनटीन सेंटर के रूप में किया जा रहा था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार पार
देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 552 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 5218 मामले हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर 419 मामले सामने आए. मुंबई में कोरोना के कुल 3451 केस हो गए हैं और 151 लोग दम तोड़ चुके हैं. 12 लोगों की मौत तो पिछले 24 घंटे में ही हुई. महाराष्ट्र में आज जो 19 मौतें हुई हैं, उनमें से 10 पुरुष और 9 महिलाएं रहीं. 9 से ज्यादा की उम्र 60 साल से ऊपर है. वहीं, 9 लोगों की उम्र 40 से 59 साल के बीच रही. आज इसी दौरान 150 मरीज ठीक भी हुए हैं.