scorecardresearch
 

नवनीत राणा की सुरक्षा व्यवस्था पर CISF ने गृह मंत्रालय को दी रिपोर्ट, सुरक्षा रिव्यू की मांग

नवनीत राणा की सुरक्षा व्यवस्था पर CISF ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है.  CISF ने सुरक्षा चूक को लेकर MHA के सामने चिंता जाहिर की है.

Advertisement
X
नवनीत राणा फाइल फोटो
नवनीत राणा फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राणा दंपति के खिलाफ चार्जशीट फाइल
  • मिल रही Y कैटेगरी की सुरक्षा

उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर चर्चा में आईं अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की सुरक्षा व्यवस्था पर CISF ने रिपोर्ट तैयार की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दे दी गई है.  CISF ने मुंबई में नवनीत राणा दंपति के घर पर हुई सुरक्षा चूक को लेकर MHA के सामने चिंता जाहिर की.

मिल रही Y कैटेगरी की सुरक्षा
नवनीत राणा सुरक्षा मामलों पर CISF ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है. मौजूदा समय में CISF नवनीत राणा को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे रही है. सूत्रों के मुताबिक CISF ने गृह मंत्रालय से नवनीत राणा सहित महाराष्ट्र के 6 VIP की सुरक्षा रिव्यू करने की गुजारिश की है.

नवनीत राणा, रवि राणा के खिलाफ चार्जशीट फाइल
सरकारी काम मे बाधा डालने के मामले में नवनीत राणा और रवि राणा पर दर्ज मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है. ये फाइल 85 पन्नों की है. नवनीत राणा और रवि राणा के वकील ने एग्जमशन की मांग की है. अदालत ने एग्जमशन ग्रांट कर दिया है. नवनीत राणा और रवि राणा को 16 जून को कोर्ट में हाजिर होना होगा. इस मामले में कुल 23 लोगों के स्टेटमेंट पुलिस ने दर्ज नहीं किए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि नवनीत राणा ने मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उन पर केस दर्ज हुआ और राणा दंपति को जेल जाना पड़ा. जेल जाने के बाद दोनों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था. दंपति को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया था.

थर्ड डिग्री प्रोग्राम में बताई पूरी कहानी
'आज तक' के थर्ड डिग्री प्रोग्राम में नवनीत राणा ने कहा था कि मुझे बिना जुर्म के जेल में डाला गया. उन्होंने कहा था, उद्धव ने मेरे साथ जो किया इसका जवाब उन्हें मिलेगा. हम रुकेंगे नहीं, लड़ाई जारी रहेगी. नवनीत राणा ने प्रोग्राम में कहा था कि मैंने  हनुमान चालीसा का पाठ किया तो मुझे और पति को जेल में डाल दिया गया. मैं अगर हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं तो इससे किसी को क्या दिक्कत है. सांसद राणा ने कहा था कि मैं रोड पर आ गई फिर भी हनुमान चालीसा का पाठ करती रहूंगी. 


 

Advertisement
Advertisement