scorecardresearch
 

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को सताया टिकट कटने का डर? कहा- ये पार्टी के लिए अच्छा फैसला नहीं होगा

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे 2019 में परली विधानसभा सीट पर अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं. 2019 की अपनी हार पर मुंडे ने कहा कि आपको यह देखने की जरूरत है कि कुछ उम्मीदवारों के कारण कितने वोट डायवर्ट हुए.

Advertisement
X
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मेरी पार्टी मुझे मैदान में क्यों नहीं उतारेगी? मेरे जैसे उम्मीदवार को चुनाव टिकट न देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा फैसला नहीं होगा. अगर वे ऐसा फैसला लेते हैं, तो उन्हें लोगों के सवालों का जवाब देना होगा. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में, ऐसी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि पंकजा मुंडे को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है.  

पंकजा मुंडे 2019 में परली विधानसभा सीट पर अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं. पंकजा ने यह भी कहा कि वह किसी नए निर्वाचन क्षेत्र की तलाश में नहीं हैं. पंकजा ने कहा कि मैं अपनी बहन (लोकसभा सांसद प्रीतम मुंडे) की जगह भी नहीं लूंगी.

2019 की अपनी हार पर मुंडे ने कहा कि आपको यह देखने की जरूरत है कि कुछ उम्मीदवारों के कारण कितने वोट डायवर्ट हुए. अगर धनंजय मुंडे के 15,000 वोट बंट गए होते, तो मैं चुनाव जीत जाती.

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले द्वारा उनके बारे में की गई सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियों पर पंकजा मुंडे ने कहा कि शायद वह अब भी उसी दौर से गुजर रही हैं, जिससे मैं करीब 10-12 साल पहले गुजरी थी.

बता दें कि धनंजय मुंडे अब अजीत पवार गुट के साथ हैं, जिसने शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी. साथ ही वह शिवसेना-भाजपा-एनसीपी सरकार में राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं.महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे को उन्हीं के चचेरे भाई ने करारी शिकस्त दी थी. पकंजा मुंडे को परली विधानसभा सीट पर 91413 वोट मिले थे, जबकि धनंजय मुंडे को 1 लाख 22 हजार 114 वोट हासिल हुए थे. इससे पहले तक धनंजय विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के टिकट पर पंकजा को हराया था. हालांकि 2014 के चुनाव में पंकजा ने धनंजय को हराया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement