scorecardresearch
 

अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, 30 जनवरी से करने जा रहे आमरण अनशन

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून लागू न होने पर नाराजगी जताते हुए 30 जनवरी से रालेगणसिद्धी में आमरण अनशन का ऐलान किया है. 2022 में किए गए वादों के बावजूद कानून अब तक लागू नहीं हुआ. हजारे ने बताया कि उन्होंने सात बार देवेंद्र फडणवीस को खत लिखा, पर कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए अब निर्णायक लड़ाई शुरू करेंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे.(File Photo: ITG)
अन्ना हजारे.(File Photo: ITG)

अहमदनगर के रालेगणसिद्धी में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है. हजारे ने कहा कि वे 30 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे. उनका कहना है कि इस बार यह आंदोलन आखिरी होगा.

उन्होंने साफ कहा कि सरकार लोकायुक्त कानून लागू करे, जो जनता की भलाई के लिए बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: 'लोग चीजों को अपनी मानसिक स्थिति के मुताबिक समझते हैं', संजय राउत के बयान पर अन्ना हजारे का पलटवार

2022 का वादा और टूटा भरोसा

अन्ना हजारे ने याद दिलाया कि 2022 में भी उन्होंने लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर रालेगणसिद्धी में अनशन किया था. उस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री ने हस्तक्षेप करके उन्हें अनशन खत्म कराया था. उस दौरान फडणवीस सरकार ने समिति गठित कर कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया था. दोनों सदनों में कानून पास होने के बाद फाइल राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी.

लोकायुक्त कानून पर सरकार की चुप्पी

इसके बावजूद आज तक यह कानून लागू नहीं हुआ, जिस पर हजारे ने नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि उन्होंने सात बार देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर जवाब मांगा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. हजारे का कहना है कि अगर कानून जनता के हित का है तो सरकार को इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है.

Advertisement

देखें वीडियो...

सरकार सिर्फ दिखावे के लिए नहीं

रालेगणसिद्धी में पत्रकारों से बात करते हुए अन्ना हजारे ने साफ कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए होती है, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त कानून लोगों की भलाई के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए वे 30 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- रोहित प्रहलाद वाल्के.
Live TV

Advertisement
Advertisement