scorecardresearch
 
Advertisement

MP first blind Women cricket team: तैयार हो रही MP की पहली ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम, आसान नहीं स‍िलेक्शन

MP first blind Women cricket team: तैयार हो रही MP की पहली ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम, आसान नहीं स‍िलेक्शन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक खास क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है. खास इसलिए क्योंकि यहां क्रिकेट सीखने वाले हो या क्रिकेट सिखाने वाले सभी आंशिक रूप से या पूरी तरह से दृष्टिहीन है. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की पहली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की. भोपाल के बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी ग्राउंड में इन दिनों महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बेहद ही सामान्य परिवारों की 60 महिला खिलाड़ियों को चुना गया है इनमें से 14 लड़कियों का सिलेक्शन मध्य प्रदेश की पहली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए होगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement