scorecardresearch
 

MP: रीवा में हाईवे पर रात भर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हो पाई पहचान

रीवा में हाईवे पर क्षत विक्षत हालत में एक अज्ञात शव मिला है. शव की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि पुलिस ने उसे फावड़े से उठाया. अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि यह शव महिला का है या पुरुष का. शव को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाईवे पर दर्दनाक हादसा, शव पर से गुजरते रहे वाहन
  • सुबह राहगीरों ने नर कंकाल पड़े होने की सूचना पुलिस को दी
  • फावड़े से एकत्रित करना पड़ शव, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

मध्य प्रदेश के रीवा में एक अज्ञात शव क्षत विक्षत हालत में हाईवे पर पड़ा मिला. रात भर शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे और किसी को खबर नहीं लगी. सुबह राहगीरों ने नर कंकाल पड़े होने की पुलिस को सूचना दी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए फॉरेंसिक टीम से मदद ली जा रही है.

मामला रीवा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग मनगवां फ्लाईओवर का है. यह मार्ग प्रयागराज और बनारस को जोड़ता है. फ्लाई ओवर में एक अज्ञात शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला. ऐसा माना जा रहा है कि वाहन की चपेट में आने से शख्स की मौत हुई है. शव की हालत इतनी खराब थी कि पुलिस को उसे उठाने के लिए फावड़े का इस्तेमाल करना पड़ा.

महिला है या पुरुष, पता लगा पाना मुश्किल
यह भी पता लग पाना मुश्किल है कि शव महिला का है या पुरुष का. इसका पता लगाने के लिए शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है. वैसे, इससे पहले 21 फरवरी को भी एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें एक बुर्जुग की लाश पर रात भर भारी वाहन गुजरते रहे. इस वजह से शव हड्डियों के चूरे में तब्दील हो गया था. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तो लाश की कुछ हड्डियां और कपड़े मिले थे. 

Advertisement

अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज
हैरत की बात है कि हाइवे में लगातार पेट्रोलिंग होती है. बावजूद इसके शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी. थाना प्रभारी मनगवां दिलीप दहिया ने बताया की पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement