scorecardresearch
 

MP चुनावः वरिष्ठ BJP नेता ने कहा- चुनाव नहीं होते, तो पार्टी MLA के तोड़ देता दांत

वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव नहीं होते और विधायक सुदर्शन गुप्ता उनके खिलाफ गलत बयानबाजी करते, तो वो घूंसा मारकर उनका दांत गिरा देते.

Advertisement
X
सुदर्शन गुप्ता (फोटो- फेसबुक)
सुदर्शन गुप्ता (फोटो- फेसबुक)

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की अंदरूनी कलह उस समय बाहर आ गई, जब निवर्तमान भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर ‘हिस्ट्रीशीटर’ बता दिया. इससे आग-बबूला शुक्ला ने भी सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ सरेआम कड़ी प्रतिक्रिया दे दी.

शुक्रवार को शुक्ला ने कहा, ‘अगर फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं होते और गुप्ता मेरे खिलाफ इस तरह की गलत बात बोलते, तो मैं घूंसा मारकर उनके दांत गिरा देता.’

‘बड़े भैया’ के नाम से मशहूर भाजपा नेता शुक्ला ने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में गुप्ता मेरी पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और उनके सामने मेरा बेटा चुनाव लड़ रहा है. लिहाजा मैं इस स्थिति में अभी शांत रहना ही बेहतर समझता हूं.’

सुदर्शन गुप्ता इंदौर शहर के विधानसभा क्षेत्र-एक से भाजपा विधायक होने के साथ ही पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं. भाजपा ने 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें बतौर उम्मीदवार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement

BJP ने प्रतिद्वंद्वी के पिता को 3 बार टिकट देकर गलती कीः गुप्ता

इस सीट पर कांग्रेस की ओर से संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है, जो भाजपा नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला के बेटे हैं. सुदर्शन गुप्ता ने एक अखबार के हालिया चुनावी कार्यक्रम के दौरान विष्णु प्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताते हुए कहा था कि भाजपा ने उनके चुनावी प्रतिद्वन्द्वी के पिता को पिछले चुनावों में तीन बार टिकट देकर गलती की.

मामला ठंडा करने बीजेपी महासचिव को आना पड़ा आगे

सुदर्शन गुप्ता के बयान को लेकर विवाद बढ़ने पर मामला शांत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को आगे आना पड़ा.

समाचार एजेंसी भाषा ने विजयवर्गीय के हवाले से कहा, ‘उत्तेजना में गुप्ता के मुंह से बड़े भैया के लिए गलत शब्द निकल गए थे. बड़े भैया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए गए थे. जहां तक मैं जानता हूं, उन्होंने अपने जीवन में किसी को एक थप्पड़ भी नहीं मारा है.’

विष्णु प्रसाद शुक्ला को लेकर विवादास्पद बयान के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, ‘इस मामले में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पहले ही बयान दे चुके हैं. अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा.’

Advertisement
Advertisement