देशभर में रविवार को दिवाली धूमधाम से मनाई गई. रोशनी के इस त्योहार को लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली की रौनक देखी गई. वहीं मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सबसे अलग अंदाज में दिवाली मनाई. इस अवसर पर उन्होंने फाइव स्टार होटल में गरीब बच्चों को खाना खिलाया.
जीतू पटवारी हर साल बड़े होटल में जाकर गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं. इस साल भी उन्होंने इंदौर के रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ दिवाली मनाई.
Madhya Pradesh: State Minister Jitu Patwari organised a lunch for underprivileged children at a five star hotel in Indore on the occasion of #Diwali pic.twitter.com/yZ5fKfDotD
— ANI (@ANI) October 27, 2019
जीतू पटवारी ने बच्चों को 5 स्टार होटल में ले जाकर उनके साथ खाना खाया. साथ ही उन्हें तोहफे भी दिए. मंत्री ने कहा कि उनका बेटा हॉस्टल में रहता है. उसका फोन आया कि आज दिवाली है, क्या हम बच्चों के साथ होटल में सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. उसकी बता सुनते ही मैंने कहा जरूर करेंगे. इसके बाद बच्चों के रेडिसन आया और साथ में भोजन किया.
दिवाली की शुभकामनाएं
बता दें कि दिवाली के इस पावन मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस मौके पर खुशी और प्यार के साथ पर्व मनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए सुबह (रविवार को) ही ट्वीट करते हुए कहा, "दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्जवलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट में कहा, "देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे."