आमतौर पर अदालतों में किसी गवाह से गीता-कुरान-बाईबिल हाथ में लेकर कसमें खिलाई जाती है, लेकिन खण्डवा के जिला आबकारी अधिकारी का मानना है कि सच बोलने के लिए बस दारू पीना ही काफ़ी है. उनका मानना है कि दारू पीने वाला झूठ नहीं बोलता. यह बयान देने वाले आबकारी अधिकारी आरपी किरार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, कोरोना के वैक्सीन के दूसरे डोज़ लगवाने में लोगो की अरुचि को देखते हुए अब जिला प्रशासन को थोड़ा सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है. बिना वैक्सीन राशन की दुकानों पर राशन देने पर रोक लगाई है, तो वहीं अब शराब सिर्फ उन्हें ही मिल सकेगी जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. मदिरा के शौकीन लोगों के लिए सम्पूर्ण कोरोना टीकाकारण जरूरी है.
खंडवा आबकारी विभाग आरपी किरार ने आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को दोनों टीके लगने के बाद ही उन्हें शराब दी जाएगी. आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमें साफ शब्दों में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है. जिले की 56 देशी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब दुकानों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
एक तरफ जहां आदेश में सख्ती दिखाई, वहीं क्रियान्वयन के स्तर पर इस आदेश की आबकारी अधिकारी आरपी किरार ने ही यह कहकर हवा निकाल दी कि इसके लिए किसी शराब दुकान पर सर्टिफिकेट दिखाने की जरुरत नहीं, बस वह कहेगा कि 'हां, दोनों टीके लग गए है तो हम मान लेंगे, फिर उसे शराब मिल जाएगी.'
Ye ninja verification technique leak nahi honi chahiye dusre desh ko.
— Rofl Gandhi 2.0 🚜🏹 (@RoflGandhi_) November 18, 2021
pic.twitter.com/Jdf5y8pKmF
इसी बयान को देते हुए आबकारी अधिकारी आरपी किरार ने ऐसी बात कह दी, जो वायरल हो गई है. उन्होंने कहा, 'ये तो उसकी ईमानदारी से कि बोलेगा हां मेरे लग गए है, हिंदुस्तान में अधिकतर, हमारा खुद का अनुभव है कि दारू पीने वाला सही बोलता है, झूठ नहीं बोलता, जो ग्राहक बोलेगा उसे दे रहे है.'
हालांकि, आदेश के बाद शराब दुकान के सेल्समैन ने बताया कि हम शराब खरीदने आने वालों का वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र या मोबाइल में वैक्सीनेशन का मैसेज देखने के बाद ही उन्हें शराब बेच रहे हैं और जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने का संदेश देते हुए शराब नहीं दे रहे हैं.