मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार द्वारा बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक जनसभा में बीजेपी पर हमला बोला.
जनसभा में कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी वाले खरीद-फरोख्त की बात करेंगे, लेकिन वो नहीं जानते कि उनके नेता बिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के वोटर नहीं हैं. अगर वे आपको पैसे देते हैं तो ले लेना, ये तो आपका पैसा है, जिससे इन्होंने सौदा किया था, लेकिन पैसा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लेना.
#WATCH Agar Malwa: Kamal Nath says, "They'll (BJP) talk about buying you but they don't know that their leaders may be salable but MP's voters aren't...Not applicable to you but I say at other places, if they offer you money take it but take decision to safeguard future." (31.10) pic.twitter.com/NFKLtt0SzS
— ANI (@ANI) November 1, 2020
बता दें कि कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उमंग सिंघार ने कहा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस नेता के आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देना चाहिए.
चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी
हाल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी. आयोग ने कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों से हटा दिया था. आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी.