scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में 14 हजार के पार कोरोना मरीज, देश में 12वें स्थान पर

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के अलावा दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 14 हजार से ज्यादा केस हो चुके थे. अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश भी शामिल हो गया है.

Advertisement
X
फाइल
फाइल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP 14 हजार संक्रमित केस वाले राज्यों में शामिल
  • राज्य में आज 8 और मौत, कुल 589 लोग मारे गए
  • इंदौर में अब तक 236 कोरोना मरीजों की मौत हुई

देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है और यहां पर संक्रमण के मामले 14 हजार को पार कर गए हैं. 14 हजार से ज्यादा केस वाला मध्य प्रदेश देश का 12वां राज्य बन गया है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 6.04 लाख से ज्यादा हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट्स के मुताबिक देश में 6 लाख 4 हजार 641 केस हो चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना केस 2 लाख के करीब पहुंच चुका है.

इसके बाद तमिलनाडु और दिल्ली का स्थान है. तमिलनाडु में 95 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं तो दिल्ली में 90 हजार से ज्यादा केस हो गए हैं.

आज हुई एंट्री

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के अलावा दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 14 हजार से ज्यादा केस हो चुके थे. अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश भी शामिल हो गया है. मध्य प्रदेश आज ही इस लिस्ट में शामिल हुआ.

Advertisement

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 245 नए मरीज सामने आए. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 589 हो गई.

राज्य में लगातार दूसरे दिन इंदौर के मुकाबले राजधानी भोपाल में ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए. इंदौर में 19 मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,753 हो गई है तो वहीं भोपाल में कुल मरीजों की संख्या अब 2,884 हो गई है.

राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 54 नए मरीज पाए गए. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 14,106 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एमपी में बीते 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 589 हो गई.

इसे भी पढ़ें --- कब आएगी कोरोना की वैक्सीन, कहां तक पहुंचा ट्रायल? 10 प्वाइंट में समझें
 

इंदौर में अब तक 236 मरीजों की मौत हुई है, तो भोपाल में अब तक 104 मरीजों की मौत हुई है और उज्जैन में 71 तो बुरहानपुर में 23 मरीजों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement